Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तर 24 परगना, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के स्वरूपनगर के हाकिमपुर सीमा इलाके में गुरुवार को अचानक तनाव फैल गया। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश लौट रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही हाकिमपुर चेकपोस्ट से सैकड़ों लोग वापस गए हैं। इसी स्थिति के बीच गुरुवार सुबह वीएचपी कार्यकर्ताओं ने “अनुप्रवेशकारियों को तुरंत देश छोड़ना होगा” की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
वीएचपी समर्थक हाथों में पोस्टर–प्लाकार्ड लेकर सीमा चौकी के पास नारेबाजी करने लगे। इसके तुरंत बाद स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप था कि बंगाल को अस्थिर करने के लिए जानबूझकर माहौल खराब किया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर खबर कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों पर भी हमला होने की शिकायत सामने आई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाकिमपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कई लोग बांग्लादेश से अवैध रूप से आकर बसे हुए थे—कुछ पांच साल पहले, कुछ दो साल पहले और कई उससे भी पहले। मगर एसआईआर की घोषणा होते ही हालात तेजी से बदले और बड़ी संख्या में अनुप्रवेशकारी वापस लौटने लगे। गुरुवार को भी हाकिमपुर चेकपोस्ट के पास कई परिवार बांग्लादेश वापसी के लिए कतार में नजर आए।
इसी दौरान वीएचपी ने प्रदर्शन शुरू किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा की सहयोगी संगठनें जानबूझकर शांत माहौल को भंग करने की कोशिश कर रही हैं। तनाव बढ़ते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय