उत्तम शुगर मिल ने 10 नवंबर तक का 17.94 कराेड़ रुपये किया भुगतान
बिजनौर, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तम शुगर मिल बरकतपुर ने किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया है। मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने नांगल सोती में बताया कि 10 नवंबर, 2025 तक खरीदे गए गन्ने के लिए 17 करोड़ 94 लाख 82 हजार रुपये का भुगतान सर्वोच्च प्राथमिक
उत्तम शुगर मिल


बिजनौर, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तम शुगर मिल बरकतपुर ने किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया है। मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने नांगल सोती में बताया कि 10 नवंबर, 2025 तक खरीदे गए गन्ने के लिए 17 करोड़ 94 लाख 82 हजार रुपये का भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।

नरपत सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे 'हाड़े' से अधिक मात्रा में गन्ना लेकर मिल न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे किसानों को नुकसान होता है और चीनी मिल को भी सूखा व बासी गन्ना मिलने से हानि उठानी पड़ती है।

उन्होंने किसानों से अपनी और चीनी मिल की बेहतरी के लिए साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती और अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करने का आग्रह किया। मिल प्रबंधन का कहना है कि इससे समय पर गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा। संयुक्त अध्यक्ष ने किसानों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपना गन्ना कम दामों में कोल्हू या क्रशरों पर न बेचें। मिल प्रबंधन ने किसानों को आश्वस्त किया है कि चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान समय पर किया जाता रहेगा। इसके अतिरिक्त, मिल प्रबंधन ने किसानों से गेहूं के साथ गन्ना बुवाई की विधि अपनाने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र