Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 20 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार को विश्वप्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर का दौरा किया। उन्होंने करीब एक घंटे तक 13वीं शताब्दी में निर्मित इस अद्वितीय धरोहर की उत्कृष्ट शिल्पकला और वास्तुकला का अवलोकन किया।
मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और लाइसेंसधारी गाइड विश्वेश्वर दास ने उन्हें मंदिर के इतिहास, मूर्तिकला की विशेषताओं और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुमारस्वामी ने परिसर स्थित संग्रहालय और इंटरप्रिटेशन सेंटर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने संरक्षित कलाकृतियों और संरक्षण प्रयासों में विशेष रुचि दिखाई।
दौरे के दौरान कोणार्क पर्यटन अधिकारी अमिय कुमार सेठी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री की यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो