Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लीनिक संचालक (झाेलाछाप डाॅक्टर) इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनाें की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार काे अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कायमगंज के गांव न्यामतपुर ढिलावली निवासी राज कुमार (35)के कंधे में दर्द होने पर पत्नी गुड्डी देवी, भतीजे सूरज के साथ नगर के रेलवे रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। भतीजे के मुताबिक क्लीनिक पर चाचा राजकुमार को दर्द की टेबलेट दी गई, उसके बाद इंजेक्शन लगाकर बोतल चढ़ाने के लिए बिंगो लगाने के बाद चाचा की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें क्लीनिक पर तैनात स्टॉफ ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। जब वह लोग अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही मृतक की पत्नी, भाई कमलेश, भतीजा बिलख पड़े।
भतीजे ने इलाज में लापरवाही और डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया। इसी बीच परिजन डॉक्टर की क्लीनिक की ओर शव ले जाने लगे। इस दाैरान सूचना पर कोतवाली कायमगंज पुलिस अस्पताल पहुंच गई। परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस क्लीनिक पहुंचे तो क्लीनिक छोड़कर सभी स्टाफ़ व डाॅक्टर भाग चुके थे।
इस संबंध में एसआई शमीमुद्दीन ने बताया की मामले में आराेपाें की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ---------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar