उप्र एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पचास हजार का ईनामी
प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज फील्ड इकाई ने गुरूवार को पचास हजार के ईनामी बदमाश को कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र से लोहरा गांव के पास से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ नवाबगंज थाने में विधिक कार्रव
गिरफ्तार पच्चास हजार के इनामी बदमाश का छाया चित्र


प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज फील्ड इकाई ने गुरूवार को पचास हजार के ईनामी बदमाश को कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र से लोहरा गांव के पास से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ नवाबगंज थाने में विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित लोहरा गांव निवासी आलम पुत्र अफसर है। इसके खिलाफ प्रयागराज के नवाबगंज और सोरांव थाने में लूट एवं छिनैती करने के कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2024 में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद से यह फरार था और इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की विभिन्न इकाई के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी जय प्रकाश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनय तिवारी उनकी टीम के सिपाही प्रवीण जायसवाल, रोहित, अनूप राय, अजय कुमार यादव, किशन चन्द्र, सुनील कुमार चालक अखण्ड प्रताप ​पाण्डेय को उसकी तलाश में लगाया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर टीम ने कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट के लोहरा गांव से गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल