Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गाजियाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर देर रात एक युवक की माैत हाे गयी। दूसरे युवक की उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को दोपहर बाद अंबेडकर रोड पर जाम लगा दिया। काफी देर तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जाम खुलवाया।
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात 12 बजे के करीब जीटी रोड पर स्थित एक होटल के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को एक कार चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में प्रियांशु, साहिल और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्रियांशु को देर रात को ही मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को शिवा की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी