एमजीसीयू में दो-दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का हुआ आयोजन
-“इन्नोवेट 2025” में छात्रों के स्टार्टअप आइडियाज़ को मिला निवेशकों का समर्थन पूर्वी चंपारण 20 नवंबर (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का आयोजन किया गय
इनोवेट 2025  में भाग लेने वाले प्रतिॆभागी


-“इन्नोवेट 2025” में छात्रों के स्टार्टअप आइडियाज़ को मिला निवेशकों का समर्थन पूर्वी चंपारण 20 नवंबर (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव तथा संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. सपना सुगंधा रहीं। फेस्ट का संचालन आयोजक सचिव डॉ. अरुण कुमार, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. कमलेश कुमार और राजीव रंजन चौबे के निर्देशन में किया गया। आयोजन समिति में रश्मि राज और प्रसून श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-छः प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया प्रबंधन कौशल

18–19 नवंबर 2025 को आयोजित फेस्ट में कुल छह प्रतियोगिताओं—केस स्टडी, मार्केटिंग सिमुलेशन, बिजनेस क्विज़, डिबेट/डिक्लेमेशन, एड-मेड शो और बिज़नेस आइडिया प्रतियोगिता “इन्नोवेट 2025” शामिल थे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं उद्योगपति अरविंद सर्राफ, यमुना सिकरिया, प्रो. प्रसून दत्त और प्रो. शिरीष मिश्रा की विशेष उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

-स्टार्टअप आइडियाज़ पर निवेश

“ इन्नोवेट 2025” के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत कई नवाचारपूर्ण स्टार्टअप मॉडलों में उपस्थित उद्योगपतियों ने वास्तविक निवेश की घोषणा कर युवा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया। इन्नोवेट 2025 के दौरान प्रस्तुत स्टार्टअप विचारों ने उद्योग जगत का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने चयनित विद्यार्थियों को एडवाइजरी ग्रांट्स प्रदान करने तथा उनके स्टार्टअप मॉडलों के लिए निवेश प्रस्ताव देने की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार