Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बायकोड़ा गांव में गुरुवार को उप मुखिया गोला सुरीन का तीन वर्षीय पुत्र खेलते-खेलते तालाब में गिर गया, इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। बच्चे के शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकालकर तुरंत सोनुआ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी के मुताबिक, उप मुखिया अपने बेटे को साथ लेकर खेत पर पहुंचे थे, जहां नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। काम में व्यस्त होने के कारण उनका ध्यान बेटे से कुछ क्षणों के लिए हट गया। इस बीच मासूम खेलते-खेलते तालाब की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद जब पिता ने उसे आसपास नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान तालाब किनारे बच्चे की चप्पल मिली, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में उतरकर बच्चे की खोज में मदद की और कुछ ही देर में मासूम को बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में उसे सोनुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक