जांजगीर मुख्यालय में ट्रैफिक सिग्नल लाइट का शुभारंभ, यातायात सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 नवंबर (हि. स.)। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में जांजगीर चांपा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जांजगीर मुख्यालय के कचहरी चौक और नेताजी चौक में ट्रैफिक सिग्नल लाइट की स्थापना कर आज गुरुव
जांजगीर मुख्यालय में ट्रैफिक सिग्नल लाइट का शुभारंभ, यातायात सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 नवंबर (हि. स.)। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में जांजगीर चांपा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जांजगीर मुख्यालय के कचहरी चौक और नेताजी चौक में ट्रैफिक सिग्नल लाइट की स्थापना कर आज गुरुवार को उसका शुभारंभ किया। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा, सड़क अनुशासन और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए की गई है।

यह महत्वपूर्ण पहल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में पूरी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का विधिवत शुभारंभ कर लोगों को इसके महत्व और उपयोग से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी असीम धरदीवान, अनुराग टिंकू शुक्ला, विक्की सिंह, शैल राठौर, उदय पाण्डेय, आर्यन सिंह, प्रकाश उपाध्याय, भोला राठौर, पप्पू शिवा सहित जिले के एनसीसी ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी और एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों को यातायात सिग्नल के नियमों, बत्तियों के अर्थ और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।

ट्रैफिक सिग्नल लाइट सड़क चौराहों पर नियमों के अनुरूप वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करती है। लाल बत्ती पर रुकना, पीली बत्ती पर सावधानी और हरी बत्ती पर सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने जैसे नियमों का पालन सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित लोगों को लाल, पीली और हरी बत्ती के साथ-साथ लाल दिशा संकेतक तीर के उपयोग और अर्थ की विस्तृत समझ भी प्रदान की।

यातायात पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सिग्नल व्यवस्था को लागू कर दिया गया है और शुरुआती दिनों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आगे चलकर ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांजगीर चांपा पुलिस की यह पहल शहर में यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को नई दिशा प्रदान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी