वीडियो प्रोजेक्टर से सिखाए यातायात के नियम, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगेगा शिविर
जगदलपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप
वीडियो प्रोजेक्टर से सिखाए यातायात के नियम


जगदलपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे शामिल हुए, जबकि उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष कुमार जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, तथा प्राचार्य सह संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) परमेश्वर ईड़पाचे ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

संस्था के सभी स्टाफ सदस्यों के साथ 140 प्रशिक्षणार्थियों को वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनसे बचने के उपाय समझाए। साथ ही संस्था के प्राचार्य द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की गई कि दोपहिया मोटर साइकिल चलाते समय वे अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य सह संयुक्त संचालक ने अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सुविधा हेतु परिसर में ही एक शिविर आयोजित करने का निवेदन वरिष्ठ परिवहन अधिकारी से किया, जिस पर परिवहन अधिकारी ने तत्काल अपनी सहमति व्यक्त कर दी। इससे छात्रों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे