चैनवा–सीवान यार्ड में ब्लॉक, कई ट्रेनों का समय बदला
बरेली, 20 नवंबर (हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने वाराणसी मंडल के चैनवा और सीवान स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एवं क्रॉसिंग परिवर्तन के लिए ब्लॉक दिया है। इस कारण आगामी दिनों में कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को मा
सांकेतिक फोटो


बरेली, 20 नवंबर (हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने वाराणसी मंडल के चैनवा और सीवान स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एवं क्रॉसिंग परिवर्तन के लिए ब्लॉक दिया है। इस कारण आगामी दिनों में कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित कर चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय अवश्य जांच लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

रेलवे के अनुसार 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस को दो दिन पुनर्निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन 22 नवम्बर 2025 को काठगोदाम से 60 मिनट देरी से रवाना होगी। इसी तरह 24 नवम्बर 2025 को भी इसे 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

इसके अलावा दो ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित किया जाएगा। 15110 मथुरा–छपरा एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2025 को मार्ग में 30 मिनट रोकी जाएगी। वहीं 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस 27 नवम्बर 2025 को अपने रूट में 40 मिनट तक नियंत्रित रहेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक और प्वाइंट सुधार से परिचालन सुरक्षा और सुगमता बढ़ेगी। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि ब्लॉक आवश्यक तकनीकी कार्यों के लिए दिया गया है और सभी बदलाव अस्थायी हैं। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार