270 लीटर महुआ शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार
धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। अवैध ढंग से महुआ शराब बेचते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 270 लीटर शराब जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब के अवैध बिक्री क
जर्किन में भरे महुआ शराब के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपित।


पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित।


धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। अवैध ढंग से महुआ शराब बेचते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 270 लीटर शराब जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब के अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस को ग्राम सलोनी में अवैध ढंग से महुआ शराब बिक्री की शिकायतें मिली थी, जिस पर पुलिस ने ग्राम सलोनी में दबिश दी। पुलिस ने गांव के भाटापारा यादव समाज भवन के पास स्थित एक मकान में दबिश दी, यहां लिलेश सिन्हा उम्र 29 वर्ष निवासी सलोनी, धनेश्वर सिन्हा उम्र 27 वर्ष निवासी सलोनी और तरुण सिन्हा उम्र 40 वर्ष निवासी सलोनी को अवैध ढंग से शराब बेचते हुए पाया। तीनों आरोपितों के पास से जर्किन में 270 लीटर महुआ शराब जब्त की है। आरोपितों ने बताया कि वे अवैध ढंग से बिक्री के लिए यह शराब रखे हुए थे। केरेगांव पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया। तीनों को आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पैकभाठा सिहावा में 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 नवंबर को महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग की टीम ने पैकभाठा, सिहावा-नगरी क्षेत्र में दबिश देकर कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। मौके से आरोपित राहुल कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक निशांत साधु ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा एवं आशीष ध्रुव, मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, तथा नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेन्द्र कोरे और ज्योति बंजारे का योगदान रहा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा