Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 20 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर सेआयोजित तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव-2025 का भव्य शुभारम्भ रामलीला मैदान में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुनवन्त ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शरदोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर एक दर्जन स्कूलों ने शहर में मार्चपास्ट के साथ झांकियां निकालकर स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। झांकियों के कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने पर मुख्य अतिथि द्वारा उनका अवलोकन व मार्चपास्ट की सलामी ली गयी। शरदोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपदवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक अस्मिता, लोक परंपराओं और जनभागीदारी का उत्सव बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय उत्पादों के संवर्धन में महत्वपूर्ण हैं।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सांस्कृतिक संरक्षण व पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ऐसे भव्य कार्यक्रमों में आगे भी जिला प्रशासन का सहयोग निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों और युवाओं को अपनी विविध प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का मंच मिलता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक सहभागिता पर आधारित ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला ने कहा कि शरदोत्सव जैसे आयोजन समूचे जनपद को एक सांस्कृतिक सूत्र में पिरोते हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय संस्कृति को नए आयाम देने और स्थानीय शिल्प, कला व लोकपरंपराओं को प्रोत्साहन देने में ऐसे उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
नगर पालिकाध्यक्षा हिमानी नेगी ने कहा कि पौड़ी शरदोत्सव नगर की सामूहिक ऊर्जा, सृजनशीलता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों में जनता का सहयोग अमूल्य है। उन्होंने यह भी कहा कि शरदोत्सव न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देता है बल्कि नगर के पर्यटन आकर्षण को भी नई पहचान प्रदान करता है, जिससे आर्थिक व सामाजिक विकास को गति मिलती है।
नगर पालिका के प्राथमिक विद्यालय पौड़ी, नेहरू मोंटेसरी स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हिल्स इंटरनेशनल, डीएवी इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, मैसमोर इंटर कॉलेज, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, भगतराम स्कूल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज—द्वारा नगर में मार्चपास्ट के साथ झांकियां निकाली गईं। जबकि वार्ड संख्या-3, 5, 8 व 9 द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और लोकपरंपराओं पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शरदोत्सव में बाल विकास विभाग, एनआरएलएम, एनयूएलएम, भारतीय डाक विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉलों का मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन किया गया। आगंतुकों ने विभागीय स्टॉलों से महत्वपूर्ण जानकारी, योजनाओं के लाभ एवं स्थानीय उत्पादों की खरीद का भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा, प्राचार्य भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अनिल बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी व राजेन्द्र टम्टा, व्यापार संघ पौड़ी के सचिव देवेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह