जींद : बालक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के चार आरोपित काबू
दो आरोपित एक दिन के रिमांड पर, जबकि दो न्यायिक हिरासत में भेजे
पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपित।


जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। बालक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने के चार आरोपितों को अलेवा पुलिस ने काबू कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दो आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। जबकि दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

अलेवा थाना के प्रभारी निरीक्षक ईशवर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 16 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव थुआ से कुछ कार सवार लोगों ने नरेश का अपहरण कर लिया।

पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेश घायल अवस्था में गांव कहसून के निकट पड़ा पाया गया। नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को कृष्ण के बेटे को उसने बाग से किन्नू चोरी करते पकड़ा था। उसी रजिंश के चलते कृष्ण उर्फ काला व उसके चार साथियों ने खेत से लौटते समय जबरन गाड़ी में डाल कर अपहरण कर लिया।

फिर उसको गांव कहसून के निकट मुर्गी फार्म में ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसकी आरोपितों ने वीडियो भी बनाई। बाद में आरोपित उसे सड़क के किनारे फैंक कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर अलेवा थाना पुलिस ने कृष्ण को नामजद कर चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव थुआ निवासी कृष्ण उर्फ काला, नरेश, सुरेंद्र, संदीप उर्फ हैंडल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने कृष्ण उर्फ काला व नरेश को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। जबकि सुरेंद्र तथा संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा