Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



सीतापुर, 20 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जिले के महमूदाबाद नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार कस्बे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा जमाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर ईओ नीलम चौधरी की अगुवाई में गठित टीम ने मुख्य बाजार से लेकर प्रमुख चौराहों तक अभियान चलाया।
कार्रवाई की शुरुआत बस स्टॉप चौराहे से हुई, जहाँ कई दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से बाहर सामान फैलाकर कब्जा कर रखा था। पालिका टीम ने मौके पर पहुंचे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण तुरंत हटवाया; इसके बाद अभियान सब्जी मंडी और रामकुंड चौराहे के पास सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सब्जी मंडी के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित कर दिया गया है और व्यापारियों को वहीं स्थानांतरित किया जाएगा।
महमूदाबाद नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि कस्बे को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma