Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पुलिस से बचने के प्रयास में एसयूवी भिड़ गई थी ट्रक टाटा 407 से
जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जिले के ओसियां चाडी चौराहा के पास गत रविवार रात को आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद भागते आरोपितों की गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई थी। इस हादसे में आधा दर्जन आरोपित घायल हो गए थे। उसमें एक गंभीर घायल की इलाज के दौरान एमडीएम हॉस्पिटल में मौत हो गई है।
ओसियां थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि फलोदी जिले के मतोड़ा निवासी रावल सिंह और दुर्ग सिंह के बीच में पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार देर शाम रावल सिंह चाडी चौराहा पर ढाबे पर बैठा था। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग सिंह, पुखराज लेगा, देवेंद्र, ओमाराम एवं रमेश आदि वहां बोलेरो कैंपर लेकर पहुंचे। हथियारों से लैस इन लोगों ने रावल सिंह पर हमला किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर रावल सिंह को संभाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया। बदमाशों के गाड़ी भगाकर ले जाने की जानकारी पर तत्काल पुलिस की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई। आरोपित अपनी गाड़ी लेकर मथानिया से होते हुए थोब की तरफ ले गए। भागते समय कच्चा रास्ता भी पकड़ा। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने मंडोर, करवड़ तक में भी नाकाबंदी करवाई थी, लेकिन थोब में पहुंचने पर उनकी गाड़ी एक ट्रक टाटा 407 से जा भिड़ीं। इससें उसमें सवार पुखराज लेगा, बजरंग सिंह, ओमाराम, देवेंद्र, रमेश घायल हो गए। पुलिस वहां पहुंची और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया, बाद में देर रात जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर किया गया। इसमें घेवड़ा निवासी पुखराज (30) पुत्र भींयाराम की हालत गंभीर थी। जिसने गुरुवार को हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। थानाधिकारी ने बताया कि रावल सिंह के पर्चा बयान पर हत्या प्रयास का केस दर्ज किया गया था। साथ ही ट्रक चालक मथानिया के गंगादास ने भी आरोपितों के खिलाफ अलग से रिपोर्ट दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश