Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)।खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में धान उपार्जन की तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने गुरुवार को कोड़ेबोड़, भाठागांव, बगौद, कुरुद, चर्रा, आमदी और संबलपुर सहित सात से अधिक धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों में की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों की जानकारी ली।
अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने जिले में धान खरीद की तैयारियों, प्रगति और अब तक की खरीदी की स्थिति की जानकारी दी। प्रभारी सचिव ने बारदाना उपलब्धता, डेनेज व्यवस्था, परिवहन, टोकन व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बायोमेट्रिक स्टैकिंग तथा ऑपरेटर उपलब्धता जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मौके पर धान की बोरी का तौल कर वजन की शुद्धता की जांच की और शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीद करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही आर्द्रतामापी यंत्र से धान की नमी की जांच कर अनियमितता न होने देने पर जोर दिया। केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया और बैठने की सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश भी प्रभारी सचिव ने दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक किसान को बिना परेशानी, बिना देरी और बिना बाधा के खरीद केंद्रों में सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, किसी भी किसान को असुविधा न हो और टोकन वितरण तथा वजन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुचिता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुरुद नभ सिंह कोशले, खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम, डीएमओ सुनील सिंह, उपयुक्त पंजीयक कार्यालय से प्रदीप ठाकुर, जिला परिक्षेत्राधिकारी सहकारी बैंक बलरामपुरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा