Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सुरेंद्र कुकरेती को सौंपी गई है। गुरुवार को यूकेडी अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया। इस अधिवेशन में यूकेडी ने राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष का ऐलान किया।
यूकेडी का एक दिवसीय सम्मेलन देहरादून के कुंआवाला में आयोजित सम्मेलन में यूकेडी के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन में नए केंद्रीय अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुकरेती के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने प्रस्तुत किया। यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी ने उनके नाम की घोषणा की। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुकरेती ने कहा कि वे स्व इंद्रमणि बडोनी के दिए हुए मार्गदर्शन पर चलकर प्रत्येक गांव की समस्याओं का अध्ययन कर उनके समाधान का प्रयास करेंगे और उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
सम्मेलन में उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण (चंद्र नगर) घोषित करने, सशक्त भू- कानून, मूल निवास 1950 लागू करने, स्वास्थ्य सेवा बेहतर करन समेत अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। अधिवेशन में यूकेडी के संरक्षक नारायण सिंह जनतवाल, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, शक्तिशैल कपरवान, खड़क सिंह बगड़वाल, विजय ध्यानी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, शांति प्रसाद, पंकज व्यास, राजेंद्र बिष्ट, रेखा मियां, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, गणेश कला, मनोज कंडवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल