Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 20 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कथित “वोट चोरी” के मुद्दे पर निकाले गए विरोध मार्च को लेकर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला ने इस प्रदर्शन को कांग्रेस की “राजनीतिक हताशा, भ्रम फैलाने की कोशिश और जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति” बताया।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को देशभर में लगातार चुनावी हार मिली है और जनता की नज़र में विश्वसनीयता खोने के बाद अब वह बिना किसी ठोस प्रमाण के लोकतांत्रिक संस्थानों पर सवाल उठाकर राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि “वोट चोरी” हुई है, जबकि उसके पास कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस यह मुद्दा इसलिए उछाल रही है ताकि हिमाचल में कांग्रेस सरकार की डेढ़ साल की नाकामियों से युवाओं, कर्मचारियों और आम जनता का ध्यान हटाया जा सके।
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी दी जाएगी, लेकिन आज तक एक भी बेरोजगार युवा को नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सिर्फ नौकरी न देने तक ही बात नहीं रुकी, बल्कि कांग्रेस सरकार ने कई विभागों में भर्ती प्रक्रियाओं को बिगाड़ा और हजारों युवाओं की संभावनाओं को खत्म कर दिया।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवा आयोग के गठन, पंचायत स्तर पर युवा क्लब, जिलों में कोचिंग सेंटर, विधानसभा क्षेत्रों में खेल प्रशिक्षण केंद्र, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, पंचायत स्तर पर जिम और पुस्तकालय जैसी कई योजनाएँ शामिल की थीं, लेकिन डेढ़ साल में एक भी घोषणा धरातल पर नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि इसी विफलता के चलते आज प्रदेश के युवा, कर्मचारी, किसान, बागवान और आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से नाराज़ हैं।
युवा मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस का “प्रोटेस्ट मार्च” असल में अपनी ही सरकार की नाकामियों को ढकने का प्रयास है, ताकि जनता के बढ़ते असंतोष को दूसरी दिशा में मोड़ा जा सके। डॉ. शुक्ला ने कहा कि जब सरकार युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देने में असफल हो, तब ऐसे कार्यक्रम केवल “राजनीतिक नाटक” बनकर रह जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल का युवा अब कांग्रेस के “खोखले वादों और राजनीतिक नाटकों” को पहचान चुका है और उसके झांसे में नहीं आने वाला।
उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि जिसने अपने ही लिखित घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में एक कदम तक नहीं उठाया, वह अब लोकतंत्र और पारदर्शिता पर सवाल उठाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। डॉ. शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ किए वादों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती, तो भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल के युवाओं की आवाज़ उठाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी कांग्रेस सरकार की “युवा-विरोधी” और “जन-विरोधी” नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा