राज्य स्तरीय सम्मेलन में तय होगा राजस्थान पुलिस का रोडमैप
जयपुर में एआई, साइबर क्राइम और नए आपराधिक कानूनों पर हाेगा मंथन,  डीजीपी राजीव शर्मा करेंगे उद्घाटन
पुलिस सुधार और प्रगति पर मंथन: 21 नवंबर को होगा राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन


जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उत्कृष्टता के साथ पुलिसिंग-आगे की राह विषय पर आयोजित यह सम्मेलन आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस अधिकारियों को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारी शुक्रवार को पूरे दिन तकनीकी नवाचारों, सामाजिक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मंथन करेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन सुबह दस बजे पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा करेंगे। इसके तुरंत बाद प्रथम सत्र में महानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार नए आपराधिक कानून-2023 के महत्वपूर्ण प्रावधानों' और जालसाजी से जुड़े अपराधों पर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।

द्वितीय सत्र तकनीकी नवाचारों पर केंद्रित होगा। इस सत्र में महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी अजय पाल लांबा, और उप महानिरीक्षक पुलिस, साइबर अपराध विकास शर्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), चैट जीपीटी, डीप फेक और साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेंगे।

महिला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष फोकस

दोपहर के भोजन के बाद तृतीय सत्र में कमजोर वर्गों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट लता मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने की कार्यनीति तैयार करेंगे।

सम्मेलन का समापन चतुर्थ सत्र के साथ होगा। जहाँ अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात डॉ. बी एल मीणा और पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सुमित मेहरड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह सत्र यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करेगा।

यह सम्मेलन राजस्थान पुलिस के लिए भविष्य की चुनौतियों से निपटने और न्याय शांति का प्रथम न्यास के सिद्धांत को मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश