Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 20 नवंबर (हि.स.)। सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी गढ़वाल के कक्षा 2 के छात्र अर्हत बमराडा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “रील, शॉर्ट्स” प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और राज्य का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साइबर सुरक्षित भारत के विषय पर आयोजित की गई थी, जो राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (सितंबर-अक्टूबर 2025) के अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। अर्हत ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए शॉर्ट रील के माध्यम से साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया। उनके प्रयासों को जूरी ने सराहा और उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रदान किया गया। अर्हत की यह उपलब्धि न केवल अर्हत की प्रतिभा को प्रदर्शित करती है, बल्कि छोटे बच्चों में डिजिटल सुरक्षा के महत्व को समझने और सीखने की प्रेरणा भी देती है। अर्हत का यह प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा और सीखने का एक शानदार उदाहरण है। उनके माता-पिता ने कहा कि अर्हत की यह उपलब्धि बच्चों में तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता के प्रति उत्साह बढ़ाने का उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह