सुधाकर सिंह के पैतृक गांव में अंतिम दर्शन काे पहुंचे दिग्गज नेता
मऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। मऊ के घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद गुरुवार काे उनके पैतृक आवास घोसी विधानसभा के दद्दनपुर अहिरौली गांव पर लखनऊ से शव पहुंचा। सभी दल के राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
Afzal ansari


मऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। मऊ के घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद गुरुवार काे उनके पैतृक आवास घोसी विधानसभा के दद्दनपुर अहिरौली गांव पर लखनऊ से शव पहुंचा। सभी दल के राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख लोगों में बिहार व मणिपुर के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान, मधुबन के विधायक रामविलास चौहान मोहम्मदाबाद के विधायक राजेंद्र राम, गाजीपुर से सांसद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी, गाजीपुर के विधायक मुन्नू अंसारी शाहिद सहित तमाम बड़े नेता श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे।

अपने विधायक के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र समेत जिले के व अन्य भी जिलों के लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि 17 नवंबर को मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के वैवाहिक कार्यक्रम में दिल्ली शामिल होने विधायक पहुंचे थे। उक्त कार्यक्रम के बाद बीते कल वाराणसी एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत खराब हुई उनके साथ मौजूद उनके छोटे बेटे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने मेदांता लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया जहां गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है। बहुत सरलता से समाजवादी विचारधारा को अपनाते हुए गरीब तबके के अंतिम लोगों तक को न्याय पहुंचने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके इस शोकसभा में घोसी से कई बार विधायक रहे व पूर्व राज्यपाल फागू चौहान भी अपने विधायक बेटे रामविलास चौहान के साथ सम्मिलित हुए। उनके इस शोकसभा में सभी दलों के नेता व विधायक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र