Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रामगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ डीडीसी आशिष अग्रवाल के निर्देश पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पलाश की ओर से बिरहोर समाज की महिलाओं का उत्थान करने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को मांडू प्रखंड के मुरपा गांव में बिरहोर श्रेणी के दो समूह के छह लाभुक महिलाओं को आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से बकरियां उपलब्ध कराई गई। यह पहल सामुदायिक निवेश कोष के तहत संचालित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य अत्यंत वंचित बिरहोर समुदाय की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें स्थायी आय का साधन उपलब्ध कराना है।
वितरण कार्यक्रम में प्यारी स्वयं सहायता समूह से बिरसी देवी, पूजा देवी, बिरसी देवी और पायल स्वयं सहायता समूह से चम्पा देवी, युयिका देवी, फूलों देवी मौजूद थी।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्य महेश महतो तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने लाभुक महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्रों में आय सृजन का अत्यंत प्रभावी माध्यम है। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
लाभुक महिलाओं ने प्रशासन और जेएसएलपीएस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए एक स्थायी और विश्वसनीय आजीविका का मजबूत आधार बनेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश