Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 नवम्बर (हि. स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिले में गुरुवार काे धान खरीद व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के साथ विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने अकलतरा, तिलई, खोखरा, कुटरा, पामगढ़, मेउ, रहौद, खरौद, लोहर्सी और शिवरीनारायण खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने धान की गुणवत्ता, नमी मापन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों की कार्यप्रणाली और तौलाई प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सुविधाओं तथा खरीद प्रक्रिया की सुगमता के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं और उन्हें धान विक्रय में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।
प्रभारी सचिव ने ऑनलाइन टोकन व्यवस्था, नाप-तौल प्रक्रिया, कोचियों एवं बिचौलियों की गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत पूछताछ की। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, स्टेकिंग, भंडारण, श्रमिकों की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं की भी समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि धान खरीद के दौरान स्वच्छ, सूखा और गुणवत्तायुक्त धान ही खरीदा जाए। साथ ही मोटा, पतला और सरना धान का अलग-अलग स्टैक बनाए जाने पर जोर दिया। आद्रता मापी यंत्र और तौल मशीनों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
प्रभारी सचिव ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसानों को खरीद संबंधी सभी जानकारी फ्लैक्स और नोटिस बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध हो। केंद्रों में टोकन पर्ची, किसान पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पंजीयन की प्रति लाने की सूचना भी प्रदर्शित की गई है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुब्रत प्रधान, देवेंद्र चौधरी, सुमित बघेल, जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू, सीसीबी नोडल अमित साहू, उप पंजीयक सहकारिता मंजू पांडेय, डीएमओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी