Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा /जांजगीर-चांपा, 20 नवंबर (हि. स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिले में धान खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से प्रभारी सचिव एस. प्रकाश ने धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद आज दोपहर शिवरीनारायण रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर जन्मेजय महोबे भी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने धान खरीद केंद्रों में जीरो शॉर्टेज सुनिश्चित करने, बारदाने की उपलब्धता और एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने केंद्रों में सभी उपकरण व मशीनें नियमित रूप से क्रियाशील रखने और किसी भी तकनीकी समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
अवैध धान परिवहन रोकने गठित उड़नदस्ता दल की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए सभी टीमों को सतर्क रहकर सख्त मॉनिटरिंग करने को कहा गया। उन्होंने धान खरीद के साथ धान उठाव की तैयारी समय पर पूरी करने को भी आवश्यक बताया, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी, एसडीएम सुब्रत प्रधान, जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी