Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारत ज्ञान परंपरा के आधार पर फिर से विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, इच्छाशक्ति और कर्तव्य-निष्ठा 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। राज्यपाल सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद एवं नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य (डॉ.) ललित कुमार अवस्थी ने की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को खुली हवा में सांस लेने देना चाहिए, इससे शोध की परंपरा विकसित होगी। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । अगर कोई राजनीतिज्ञ ऐसा करता है तो वो आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय करता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की व विकसित भारत व नशामुक्त भारत एवं सरदार पटेल पर आधारित लौहपुरुष को नमन प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, लघुनाटक एवं नशामुक्त भारत विषयक प्रस्तुति दी। विकसित भारत व नशामुक्त अभियान पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुतियां न केवल विचारोत्तेजक थीं बल्कि युवाओं की ऊर्जा, रचनात्मकता और सामाजिक प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण भी रहीं। कुलपति आचार्य (डॉ.) ललित कुमार अवस्थी ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की शैक्षिक, प्रशासनिक एवं अनुसंधान संबंधी उपलब्धियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की हाल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का भी विस्तृत उल्लेख किया।
कौन-कौन हुए पुरस्कृत
कहानी लेखन में एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय सुंदरनगर के चंदन जसवाल प्रथम,राजकीय महाविधालय लम्बथाच की पूनम ठाकुर द्वितीय जागृति बी एड कॉलेज मंडी की प्रोमिला तृतीय स्थान पर रही । भाषण प्रतियोगिता में वी.जी.सी मंडी की उर्मिला ठाकुर प्रथम, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की सुनाक्षी द्वितीय जागृति बी एड कॉलेज मंडी की प्रियंका ठाकुर तृतीय स्थान पर रही । पेंटिंग प्रतियोगिता में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के ध्रुव प्रथम, बी एड कॉलेज मंडी की आशा देवी द्वितीय व एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय सुंदरनगर की मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही । कविता लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महाविधालय रिवालसर की पूजा शर्मा प्रथम, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के सौरभ द्वितीय व वी.जी.सी मंडी की ओजस्वी तृतीय स्थान पर रही ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा