सरदार पटेल जयंती पदयात्रा : जनसभा में याद किए गए लाैहपुरुष पटेल के ऐतिहासिक निर्णय
फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (हि. स.)। सरदार पटेल की 150वीं जयंती अभियान के अंतर्गत जनपद की भोजपुर विधानसभा के मोहम्मदाबाद में राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन हुआ। इसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल और स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर
मोहम्मदाबाद में राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन


फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (हि. स.)। सरदार पटेल की 150वीं जयंती अभियान के अंतर्गत जनपद की भोजपुर विधानसभा के मोहम्मदाबाद में राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन हुआ। इसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल और स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर मुख्य रूप से शामिल हुए। मोहम्मदाबाद के एसएम इंटर कॉलेज से शुुरु हुई पदयात्रा मोहम्मदाबाद चौराहे होते हुए मोहन पैलेस पर जनसभा के साथ संपन्न हुई।

यूनिटी मार्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा सरदार पटेल की जन्म जयंती एक उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद पूरे देश भर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा सरदार पटेल एक विचारधारा हैं, जिन्होंने भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हुए देश हित के कई अनेकों फैसले लिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर, खीमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार ,पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, आलू विपणन संघ सभापति विमल कटियार ,पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह ,पूर्व सैनिक प्रदेश सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मदाबाद मंडल अध्यक्ष अनुज राजपूत ,शंकर सिंह राठौड़ ,शिव मोहन सिंह, शैलेंद्र राजपूत ,डॉ उदय प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे हैं। जनसभा का संचालन जिला मंत्री गोपाल राठौर ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar