Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वैन ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो भागलपुर आ रहा था।
इसी दौरान भागलपुर की ओर से कजरेली जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के वक्त ऑटो में करीब छह लोग सवार थे। जिनमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। एक घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान निखत(12) और उसकी बड़ी बहन रिफत(16) के रूप में हुई है। दोनों मौलानाचक फातिया पढ़ने के लिए जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसे में एक युवती की नस कट गई है, जबकि दूसरी के सिर में गंभीर चोट आई है। तीसरी घायल के सीने में चोट लगने के कारण उसे मायागंज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। इधर, हादसे के बाद ऑटो चालक भी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर