भाजपा के उर्दू प्रचार का सपा ने किया स्वागत
SP welcomes BJP's Urdu campaign
भाजपा के उर्दू प्रचार का सपा ने किया स्वागत


मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में अलग-अलग सियासी रंग देखे जा रहे हैं। महाविकास आघाड़ी से बाहर होकर निकाय चुनाव अकेले लड़ने का एलान वाली समाजवादी पार्टी ने भाजपा की ओर से मुस्लिम वर्ग के वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए रायगढ़ जिले के उरण में उर्दू में पम्पलेट बांटे जाने का स्वागत किया है। हालांकि मत्सय पालन व बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे पर तंज कसते हुए इस बारे में खुलासा करने की मांग की गई है।

राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों का चुनाव प्रचार चरम पहुंच रहा है। इस बीच भाजपा नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए उर्दू में पर्चे छपवाए हैं। भाजपा की घोर विरोधी रही सपा ने इस पर सवाल उठाए हैं। रायगढ़ जिले के उरण में भाजपा के चुनावी पर्चे की खूब चर्चा है। भिवंडी पूर्व से सपा विधायक रईस शेख ने भाजपा के उर्दू पर्चों का स्वागत किया है। उनका कहना है कि भाजपा को देर से ही सही यह एहसास हो गया है कि उर्दू किसी एक धर्म की भाषा नहीं है। शेख के अनुसार उरण से भाजपा विधायक महेश बाल्दी के कार्यकर्ता निकाय चुनावों के दौरान उर्दू में पर्चे बांट रहे हैं। उन्होंने तंज कसा है कि एक तरफ तो वे धर्म के आधार पर मुसलमानों से नफरत करते हैं और जब उनके वोटों की जरूरत होती है, तो वे उर्दू भाषा का सहारा लेते हैं। यह भाजपा की दो तरफा पॉलिसी है। मुसलमानों का विरोध करने वाले मंत्री नितेश राणे को उर्दू में प्रचार के पर्चे छपवाने पर अपनी भावनाएं बतानी चाहिए।

शेख ने सवाल उठाया है कि राज्य सरकार को उर्दू साहित्य अकादमी की हालत पर ऱौशनी डालनी चाहिए। अकादमी के पास न कोई फंड है, न कोई ऑफिस, न कोई स्टाफ। राज्य में 75 लाख उर्दू बोलने वाले और हर दिन 25 उर्दू अखबार छपते हैं। मतलबी राजनीति के लिए भाषा और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की साजिश बंद होनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार