Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सिवनी एवं बालाघाट जिले में एसआईआर को लेकर विभिन्न बैठकों को संबोधित किया
सिवनी/बालाघाट/भोपाल, 20 नवंबर (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को सिवनी एवं बालाघाट जिला कार्यालय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है। बीएलए-1 और बीएलए-2 भाजपा की चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ हैं। एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक और संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका अनुपालन हर सरकार, चाहे किसी भी दल की हो, अनिवार्य रूप से करती है। यह केवल एक प्रशासनिक गतिविधि न होकर, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ इस कार्य में जुटना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसआईआर कोई साधारण या केवल एक दल से जुड़ी हुई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह आगामी वर्ष 2028 के विधानसभा और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की जीत-हार को निर्णायक रूप से प्रभावित करने वाली चुनावी सफलता की कुंजी है। मतदाता सूची में मात्र एक गलती भी चुनाव परिणाम बदल सकती है, इसलिए कार्यकर्ताओं को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ की अवधारणा को साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बीएलए बूथ स्तर पर पूर्ण दक्षता, सटीकता और गंभीरता के साथ मतदाता सूचियों का सत्यापन कर सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाएं। लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक के मताधिकार को सुरक्षित करना और उसे मतदान का अवसर उपलब्ध कराना भाजपा का लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है।
उन्होंने कहा कि बीएलए की भूमिका चुनावी प्रक्रिया में रीढ़ की तरह है। बीएलए-1 और बीएलए-2 केवल सूची भरने या दस्तावेज जुटाने वाले कार्यकर्ता नहीं, बल्कि भाजपा की चुनावी रणनीति के प्रहरी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि बीएलए न केवल अपने शक्ति केंद्रों में, बल्कि प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें, मंडल एवं बूथ स्तर पर बैठकें करें तथा चार दिसंबर तक वैध मतदाताओं की सूची पूर्ण कर जमा करें।
खण्डेलवाल ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान केवल तकनीकी कार्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र को पारदर्शी और मजबूत बनाने का राष्ट्रव्यापी अभियान है। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के पीछे एसआईआर को लागू किए जाने की दृढ़ प्रतिबद्धता, संगठन की सजगता और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। एसआईआर को केवल औपचारिकता न मानकर युद्धस्तर पर मतदाताओं की सहायता करना होगा, ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची त्रुटि रहित हो और वास्तविक मतदाता ही मतदान कर सकें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं थी। अंग्रेजों का बनाया संगठन है। आजादी के आंदोलन के समय इस संगठन का उपयोग देश को आजाद कराने के लिए किया गया। देश को आजाद कराने वाले सभी विचारधारा के लोग इसमें शामिल रहे, लेकिन देश के आजाद होने के बाद एक परिवार ने अपने राजनीतिक लाभ और सत्ता प्राप्त करने के लिए इसका राजनीतिक उपयोग किया। कांग्रेस पार्टी पर आजादी के बाद से आज तक एक ही परिवार का कब्जा है, जबकि भाजपा एक विचारधारा वाला दल है। कांग्रेस परिवार विशेष की पार्टी बनकर रह गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपनी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो जनता के कल्याण के साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य कर रही हैं।भाजपा में दायित्व सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने सिवनी से कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने संजय भारद्वाज को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि भाजपा सभी समाज वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भारद्वाज भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के सदस्य बने हैं। भाजपा राजनीतिक दल के साथ परिवार भी है, यहां सभी परिवार की तरह रहकर कार्य करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने सिवनी में लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विभिन्न बैठकों को संबोधित किया। बालाघाट में कोर ग्रुप की बैठक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बालाघाट में श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित ‘स्वदेशी मेला’ में शामिल हुए। सांसद डॉ. भारती पारधी से उनके निवास पर भेंट की एवं जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे के निवास पहुंचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर एवं प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन से उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे