अभियान से सड़क सुरक्षा और अनुशासित परिवहन व्यवस्था को मिलेगी मजबूती : उपजिलाधिकारी
-सजेती क्षेत्र के अनूपुर मोड़ पर चला संयुक्त प्रवर्तन अभियान, 10 डंपर सीज, 50 के चालान
सड़क सुरक्षा और अनुशासित परिवहन व्यवस्था को मिलेगी मजबूती


कानपुर, 20 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में घाटमपुर तहसील स्थित सजेती थाना क्षेत्र में अनूपुर मोड़ पर गुरूवार को घाटमपुर तहसील और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़े स्तर पर प्रवर्तन अभियान चलाया।

उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 10 भारी वाहन/डंपर सीज किए गए, जबकि 50 डंपरों का चालान किया गया। संयुक्त टीम ने जिन अनियमितताओं पर कार्रवाई की, उनमें बिना नंबर प्लेट के वाहन, नंबर प्लेट छिपाकर चलाना, ओवरलोडिंग, टैक्स जमा न करना, बिना तिरपाल मिनरल्स का परिवहन और प्रदूषण प्रमाणपत्र न प्रस्तुत करना शामिल रहे।

उपजिलाधिकारी घाटमपुर ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और अनुशासित परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाना बताया गया। अधिकारियों के अनुसार, बिना नंबर प्लेट या धुंधले/ढके हुए नंबर प्लेट वाले वाहन दुर्घटना के बाद पहचान से बच जाते थे, जिससे ‘हिट एंड रन’ की घटनाएं बढ़ रही थीं। ओवरलोडिंग से सड़कें भी तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही थीं और दुर्घटना का जोखिम बढ़ रहा था। इस अभियान से ऐसे वाहनों पर प्रभावी रोक लगेगी।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और अनुशासित परिवहन प्रणाली बनाने के लिए प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे सड़क पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा ने बताया कि सड़क मार्ग पर चल रहे वाहनों की अनियमितताओं को रोकना और लोगों को सुरक्षित व सुगम यातायात उपलब्ध कराना ही इस प्रवर्तन का उद्देश्य है। वाहन चालकों से अपेक्षा है कि वे परिवहन नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह,एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत और परिवहन विभाग से एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा के साथ साथ तीन थानों की पुलिस फोर्स व परिवहन विभाग की टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद