विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा, कलेक्टर ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एआरओ, उपायुक्त नगर निगम, सीईओ जनप
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।


धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एआरओ, उपायुक्त नगर निगम, सीईओ जनपद, पीओ नरेगा, एपीओ और तहसीलदार उपस्थित रहे, जबकि विभिन्न विकासखंडों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े। एसडीएम पीयूष तिवारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवन प्रेमी भी मौजूद थे।

कलेक्टर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को इलेक्शन मोड में कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी तरह समयबद्ध, सटीक और पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने शेष गणना पत्रकों के शीघ्र वितरण, समय पर संग्रहण और डाटा एंट्री की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और हर स्तर पर जवाबदेही तय रहे, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा सभी प्रविष्टियों के शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर मिश्रा ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को तय समय पर पूरा करने की हिदायत दी, ताकि अंतिम मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित रूप में तैयार हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा