एकता यात्रा भारत की अखंडता का प्रतीक: मयंकेश्वर सिंह
एकता यात्रा के समापन पर सिधौली में उमड़ी भीड़ सीतापुर,20 नवंबर (हि.स.)। भारत के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर देशभर में आयोजित हो रही पदयात्राओं की शृंखला के तहत सिधौली विधानसभा में गुरुवार को एकता पदय
पदयात्रा समापन के बाद सभा मे मौजूद लोग


सभा को संबोधित करते प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह


मंच पर मौजूद भाजपा के पदाधिकारी


एकता यात्रा के समापन पर सिधौली में उमड़ी भीड़

सीतापुर,20 नवंबर (हि.स.)। भारत के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर देशभर में आयोजित हो रही पदयात्राओं की शृंखला के तहत सिधौली विधानसभा में गुरुवार को एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में हजारों लोगों की भागीदारी ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल रहे। पदयात्रा और सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की, जबकि क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत भी मंचासीन रहे। सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पदयात्राओं में उमड़ता जनसैलाब भारत की अखंडता का सजीव प्रतीक है। गांव-गांव से लोग जुड़ रहे हैं और एक स्वर में अखंड भारत के निर्माण का संकल्प ले रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि आज भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है और इसका श्रेय सबसे पहले सरदार पटेल को जाता है। भाजपा सरकार उनके बताए राष्ट्रनिर्माण के पथ पर आगे बढ़ रही है। वह दिन दूर नहीं ,जब सरदार साहब के संकल्पों का भारत वैश्विक मंच पर नई उपलब्धियों के साथ खड़ा होगा। सभा में विधायक मनीष रावत और जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष करुणा शंकर त्रिपाठी, नीरज वर्मा झल्लर, नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, ललित मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma