Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बेतिया, 20 नवंबर (हि.स.)। श्री राम जानकी शिव मंदिर, मलाही टोला में नव दिवसीय रामचरितमानस पाठ एवं विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हो गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा श्री आनंद दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है।
आनंद दास महाराज ने बताया कि रामचरितमानस पाठ और अष्टयाम से न केवल पाप कर्मों का नाश होता है, बल्कि हवन–यज्ञ के माध्यम से वातावरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में फैली छुआछूत और भेदभाव जैसी कुरीतियाँ भी समाप्त होती हैं। इसी उद्देश्य के साथ मंदिर द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है।
कथा वाचक आचार्य श्री विपिन बिहारी व्यास जी अपने प्रवचन में राम नाम की महिमा, श्रीराम–सीता विवाह प्रसंग तथा भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का वर्णन कर रहे हैं। कथा सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो रहे हैं और पूरा टोला भक्ति-रस में डूब गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में मार्कंडेय मिश्र, बजरंग मिश्र, नंदेश्वर मिश्र, भास्कर मिश्रा, शंभू मिश्र, प्रभु मिश्र, विशंभर मिश्र, अशोक, सुधाकर, संतोष, बबलू, भरत सिंह, वीरू तिवारी, कुंदन तिवारी, शैलेश यादव, मुन्नी चौधरी, हरिहर चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, नारद दीक्षित, दरोगा दीक्षित, माधव साह, लालमन साह, रौनक, अभिषेक, बिकाऊ, सुजीत मिश्रा सहित अनेक ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक