राज्य महिला आयोग सदस्य ने महिलाओं की समस्याएं सुनी, प्राथमिकता से निस्तारण का दिया निर्देश
फतेहपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को राज्य महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए पिछली जनसुनवाई में आवेदनों के निस्तारण की आख्या की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा
महिलाओं की समस्याएं सुनते राज्य महिला आयोग की सदस्य


फतेहपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को राज्य महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए पिछली जनसुनवाई में आवेदनों के निस्तारण की आख्या की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनसुनवाई के दौरान आज कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और संबंधितों को अग्रसरित करते हुए आयोग के सदस्य ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराया जाय। जन सुनवाई के दौरान महिलाओं को विधिक सहायता संबंधी भी जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाय, साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार