Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रवासी भारतीय सम्मान विजेता अमित लाठ होंगे शामिल, प्रवासी राजस्थानी आनंद राठी, महावीर सिंघवी, डॉ. बिनोद चौधरी सहित कई नामचीन लोग शोभा बढ़ाएंगे
जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित किए जा रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में विश्व की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों और प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया गया है।
राजधानी जयपुर में 10 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में प्रवासी भारतीय सम्मान 2023 से सम्मानित शारदा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग पार्टनर अमित लाठ, नेशनल यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा राजस्थान फाउंडेशन न्यूयार्क चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा वोरिया, ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका और राजस्थान फाउंडेशन सऊदी अरब चैप्टर के अध्यक्ष विजय सोनी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में आनंद राठी सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन आनंद राठी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी, और सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन डॉ. बिनोद चौधरी भी शामिल होंगे।
इन नामचीन लोगों की मौजूदगी राजस्थान और दुनिया भर में फैले प्रवासी राजस्थानियों के बीच भरोसे, गर्व और राजस्थान के विकास की प्रतिबद्धता पर आधारित संबंधों को और गहरा करेगी। साथ ही, आयोजन के दौरान होने वाले संवाद और चर्चा को सार्थक बनाएगी।
राज्य सरकार की विकास अनुकूल निर्णयों, नीतियों और योजनाओं से राजस्थान आर्थिक विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रवासी राजस्थानियों का राज्य के साथ मिलकर काम करना इस बात का प्रमाण है कि प्रवासी राजस्थानी राजस्थान और दुनिया के बीच एक सेतु की तरह खड़े हैं।
स्वागत के लिए तैयार राजस्थान
राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार है। जयपुर के जेईसीसी में होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वागत एवं प्रोटोकॉल से संबंधित तैयारियों की विस्तृत योजना पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान आतिथ्य, परिवहन, आवास, चिकित्सा एवं आपात सेवाओं की उपलब्धता के लिए भी सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं।
पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस
राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में 10 दिसंबर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राजस्थान सरकार की अपने दुनिया भर में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ने का प्रयास है। यह देश और विश्वभर में बसे प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए जड़ों से जुड़ने और अपनी मातृभूमि के लिए योगदान करने की दिशा में एक अनूठी पहल साबित होगा। प्रवासी राजस्थानियों से संपर्क के लिए बने राजस्थान फाउंडेशन की लीडरशिप में, यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर साथ लाएगा। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों की मिली-जुली पहचान का उत्सव मनाएगा और अलग-अलग क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने और सांस्कृतिक रिश्तों को मज़बूत करने के नए अवसर तलाशेगा। इसका उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना, निवेश, नवाचार, सांस्कृतिक संबंध और वैश्विक साझेदारी बनाना और दुनिया भर में अपने लोगों के साथ राजस्थान के रिश्तों को मज़बूत करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप