Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पौने तीन वर्षों के दौरान 164 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे किए हैं और 183 करोड़ रुपए के नये काम आरंभ किए गए हैं।
वीरवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद गांव लगदेवी में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 44 करोड़ और नाबार्ड एवं विधायक प्राथमिकता के तहत 39 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। चौरी-रंगड़, जंदड़ू, पुरली, भराईयां दी धार, महेशक्वाल और अन्य दुर्गम गांवों की सड़कों को पीएमजीएसवाई के तहत बजट मंजूर किया गया है। विभिन्न सरकारी भवनों पर भी 63 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-3 से संबंधित सभी मुद्दों को भी प्रदेश सरकार प्रमुखता के साथ उठा रही है तथा स्थानीय लोगों के हितों का विशेष ध्यान रख रही है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर वीर भूमि है और यहां के वीर सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निवारण करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
नशे की बढ़ती समस्या की चर्चा करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे के बजाय खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए भी प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है। उन्होंने गांव लगदेवी के मैदान के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपए का प्रावधान करवाने की घोषणा भी की।
उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से उठाई गई अन्य सभी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की और इनके संबंध में अधिकारियों को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला