कुलियों का प्रदर्शन, 2008 की तर्ज पर ग्रुप डी में नियोजन की मांग
धनबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कुलियों ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्ण मांग किया। उन्होंने रेलवे में समायोजन और रोजगार की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा। मांग का नेतृत्व कर रहे शांतनु कुमार
प्रदर्शन करते कुली


धनबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कुलियों ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्ण मांग किया। उन्होंने रेलवे में समायोजन और रोजगार की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

मांग का नेतृत्व कर रहे शांतनु कुमार मुखर्जी ने बताया कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में कुलियों को नियोजन देकर रेलवे के ग्रुप-डी में शामिल किया गया था, उसी तरह वर्तमान में भी कुलियों को स्थायी नियोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षों से रेलवे स्टेशन पर सेवा दे रहे कुलियों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है।

कुलियों ने बताया कि राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने कुलियों के जीवन से जुड़ी छह प्रमुख मांगें रेलवे मंत्रालय के समक्ष रखी थीं, जिसका जवाब मंत्रालय ने 30 अक्टूबर को दिया। उसमें कहा गया कि बैटरी चालित वाहन ( बीओवी ) कुलियों के काम को प्रतिस्थापित नहीं करेंगे, बल्कि पूरक सेवा के रूप में चलाए जा रहे हैं।

हालांकि कुलियों का कहना है कि स्टेशनों पर चल रहे बैटरी चालित वाहन यात्रियों के साथ उनके सामान की ढुलाई भी कर रहे हैं, जिससे उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है और परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा