Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर (बोकारो प्रक्षेत्र) समीक्षात्मक बैठक को लेकर गुरुवार को धनबाद पहुंचे। धनबाद समाहरणालय स्थित सभागार में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद समाहरणालय सभागार में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के बाद आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि जिले में होने वाली तमाम तरह की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है, ताकि संगठित अपराध पर रोक लगाई जा सके। इसमें सीसीए लगाने, हिस्ट्रीशीटर, जेल से छूटे कैदी सहित अन्य संदिग्धों पर सर्विलांस लगाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। ताकि शहर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धनबाद में जितने भी आपराधिक ऑर्गनाइज्ड गैंग्स हैं उनपर लगाम लगाने को लेकर पुलिस पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सिटी हॉक्स टीम तैयार की गई है, जो उच्च तकनीक वाले बाइक से शहर की पेट्रोलिंग कर रहे हैंं। साथ ही वैसे थाने जो जर्जर स्थिति में है उन्हें दुरुस्त करने के लिए एसएसपी को हेडक्वार्टर में पत्राचार करने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा