16 बीघा जमीन पर फैली गांजे की खेती, पुलिस और बीएसएफ ने किया नष्ट
कूचबिहार, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले में सिताई सीमांत पर कांजजलिकुरा इलाके में सिताई पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जॉइंट फोर्स ने बड़ी संख्या में गांजे के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। गुरुवार को पुलिस और बीएसएफ की एक स्पेशल टीम ने इलाके में अभियान
गांजे की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट करते स्पेशल टीम


कूचबिहार, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले में सिताई सीमांत पर कांजजलिकुरा इलाके में सिताई पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जॉइंट फोर्स ने बड़ी संख्या में गांजे के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। गुरुवार को पुलिस और बीएसएफ की एक स्पेशल टीम ने इलाके में अभियान चलाया गया। इसके बाद करीब 16 बीघा ज़मीन पर फैले गांजा के पेड़ों की पहचान की गई। बाद में उन्हें एक-एक करके ट्रैक्टर की मदद से काट दिया गया। नियमों के मुताबिक पेड़ों को जलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, इस बॉर्डर इलाके में लंबे समय से गांजा की खेती के आरोप लग रहे थे। दर्ज तस्करों की एक्टिविटी बढ़ने की आशंका के चलते जॉइंट टीम ने एहतियात के तौर पर यह ऑपरेशन चलाया। ​​हालांकि इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस खेती में कौन-कौन शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार