Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 20 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय आयुक्त नीरज श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कर्मचारी यूनियनों, उनके पदाधिकारियों के साथ सामूहिक वार्ता की। क्षेत्रीय आयुक्त से हुई वार्ता में विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय, वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष प्रमील पाण्डेय, पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष देवेश सिंह, ऑल इंडिया ईपीएफओ इंप्लॉई संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित तमाम यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सम्मेलन में क्षेत्रीय आयुक्त नीरज श्रीवास्तव ने योजना के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एक बहुउद्देशीय योजना है। इसमें पात्रता पूरा करने वाले लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के आधार पर ही लाभार्थी का चयन होगा। रोजगार सृजन में इस योजना की बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि संगठन एवं यूनियनों की भागीदारी एवं दायित्व अथवा जिम्मेदारी भी योजना का सफल बनाने में भूमिका निभाएगी। संगठन पदाधिकारियों ने योजना को अधिक प्रभावी ढंग से कर्मचारियों एवं आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सामूहिक वार्ता की है और अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए हैं।
उन्होंने भारतीय मजदूर संघ सहित दूसरे संगठनों का नाम लेते हुए कहा कि सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसके सफल क्रियान्वयन में अपना सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र