फायरिंग का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपितों में बिट्टू (22), मोहम्मद शाहबाज उर्फ भोदू (19) और राहुल कुमार
गिरफ्तार आरोपी की


गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते सीटी एसपी कुमार शिवा आशीष


पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपितों में बिट्टू (22), मोहम्मद शाहबाज उर्फ भोदू (19) और राहुल कुमार (26) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 14 नवंबर को जावेद खान और उनकी पत्नी हीना के बीच घरेलू विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद हीना ने लेदा गैंग के सदस्यों को बुलाया और उन तीनों ने मिलकर जावेद को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। हालांकि हमलावर अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके और गोली किसी को नहीं लगी।

पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक