पानीपत: सांस अभियान में बच्चों की जान बचाना हमारा सर्वोच्च धर्म: डॉ. वीरेंद्र दहिया
पानीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। उन्हाेंने कहा कि सांस अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पांच वर्ष से कम आयु के हर बच्चे की साँसों की सुरक्षा का सं
पानीपत में अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया


पानीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। उन्हाेंने कहा कि सांस अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पांच वर्ष से कम आयु के हर बच्चे की साँसों की सुरक्षा का संकल्प है। यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि निमोनिया ऐसी बीमारी है जिसे समय पर पहचान, जागरूकता और समुचित उपचार से पूरी तरह रोका जा सकता है। इसलिए इस अभियान को सफल बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि सभी तालमेल और प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका निभाएँ। गांव स्तर तक मनादी कराई जाए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों तथा एएनएम का पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाए। कोई भी परिवार, कोई भी बच्चा इस जागरूकता से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि हर स्वास्थ्य संस्थान में ऑक्सीजन, दवाइयों और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। जब विभाग एकजुट होकर मिशन मोड में काम करते हैं ताे परिणाम हमेशा बेहतर आते हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर निमोनिया के खतरे को खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। बैठक में सीएमओ ने अपील की कि यदि किसी बच्चे में तेज साँस, सीने का धसना, बुखार या लगातार खाँसी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाए और टीकाकरण समय पर करवाएँ। इस मौके पर समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम नवदीप नैन, सीईओ डॉ किरण, डीईओ राकेश बूरा सीडीपीओ लक्ष्मी, मेडिकल ऑफिसर नवनीत सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा