Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन नगरी अमरकंटक में पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के तहत पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। शुक्रवार से अमरकंटक में इस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। नई हेली सेवा के तहत हेलीकॉप्टर जबलपुर से उड़ान भरकर सीधे अमरकंटक पहुंचेगा। अधिकारियों के अनुसार यह सेवा पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण सिद्ध होगी, जहां वह आसमान से अमरकंटक की वादियों, घने जंगलों और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।
अमरकंटक से लगभग 5 किलोमीटर दूर बालकों में आधुनिक हेलीपैड का निर्माण किया गया है। यहां उतरने के बाद पर्यटकों को टैक्सी और कार सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके माध्यम से नर्मदा उद्गम, कपिलधारा, दूधधारा, कपिलधारा, सोनमुड़ा सहित अमरकंटक के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इस सेवा से जबलपुर से अमरकंटक की दूरी मात्र एक घंटे में तय की जा सकेगी।
जबलपुर–अमरकंटक हेली सेवा का प्रति यात्री किराया 5000 रुपये निर्धारित किया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए एक विशेष एरियल टूर पैकेज भी शुरू किया जा रहा है। इसमें इच्छुक पर्यटक अमरकंटक के प्रमुख स्थलों का 20 मिनट का हेली राइड लेते हुए आसमान से पूरा क्षेत्र देख सकेंगे। इस पैकेज का शुल्क प्रति व्यक्ति 5000 रुपये रखा गया है। इस हेलीकॉप्टर में एक साथ पाँच यात्रियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी।
पर्यटन विभाग का कहना है कि इस सेवा से अमरकंटक में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी तथा मध्य प्रदेश में एडवेंचर और एयर टूरिज्म के नए आयाम स्थापित होंगे।
व्यवस्थाओं के लिए सौंपे गये कार्य
पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ जिले के बाल्को हैलीपैड, जगतपुर अमरकंटक से 21 नवम्बर को निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। हेलीकॉप्टर का संचालन निजी ऑपरेटर जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी को नोडल अधिकारी तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर के प्रभारी अधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु विभागीय अधिकारियों एवं सेवा प्रदाताओं को विभिन्न कार्य सौंपे है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला