Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 20 नवंबर (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने सीमावर्ती तहसील मोरी का दौरा कर आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के पुननिर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र ने राजकीय इंटर कॉलेज आरकोट का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था,स्वच्छता और शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।
एडीएम ने कालेज में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने एवं शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश विद्यालय प्रशासन को दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुरोला मुकेशचंद रमोला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल