बाल मेला बच्‍चों ने कैनवास के जरिए दिखाई प्रतिभा
पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। चौथे बाल मेले का माहौल गुरुवार को उस समय और भी खुशनुमा हो गया, जब प्रसिद्ध युवा कलाकार पैक्स सोय मुर्मू ने टाटा स्टील में कार्यरत कुमारी खुशी की मुस्कान को कागज़ पर ऐसे उतारा, मानो भावनाएं शब्द नहीं, रेखाएं बोल रही
युवा कलाकार पैक्स सोय मुर्मू ने टाटा स्टील में कार्यरत कुमारी खुशी की मुस्कान को कागज़ पर ऐसे उतारा


पूर्वी सिंहभूम, 20 नवंबर (हि.स.)। चौथे बाल मेले का माहौल गुरुवार को उस समय और भी खुशनुमा हो गया, जब प्रसिद्ध युवा कलाकार पैक्स सोय मुर्मू ने टाटा स्टील में कार्यरत कुमारी खुशी की मुस्कान को कागज़ पर ऐसे उतारा, मानो भावनाएं शब्द नहीं, रेखाएं बोल रही हों। बाल मेले में कला का यह दृश्य अकेला नहीं था। बाल मेले में कर्ठ अन्‍य बच्‍चों ने भी कैनवास के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। अलग-अलग शहरों से आए प्रतिभाशाली कलाकार अपनी कूची और कैनवास के साथ बच्चों की कल्पनाओं को रंग दे रहे थे। पूरे आयोजन को दिशा दे रहे थे रांची के प्रतिष्ठित चित्रकार-शिल्पकार दीपांकर कर्मकार ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को उनका हस्तनिर्मित पोट्रैट भेंट किया था। राज्यपाल ने उस कलात्मक सौगात को विशेष रूप से सराहा और अपने साथ ले गए।

मेले में प्रसिद्ध चित्रकार मुक्ता गुप्ता की उपस्थिति ने भी कला प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक