भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाची की हत्या, गांव में दहशत
हमीरपुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में गुरुवार को उस समय दहल उठा जब भतीजे ने अपनी ही चाची कल्ली (60) पत्नी मेड़ेलाल खंगार की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। रोज की तरह टहलने निकली महिला प
भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाची की हत्या, गांव में दहशत


हमीरपुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में गुरुवार को उस समय दहल उठा जब भतीजे ने अपनी ही चाची कल्ली (60) पत्नी मेड़ेलाल खंगार की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। रोज की तरह टहलने निकली महिला पर आरोपी ने अचानक हमला किया। वह उन्हें दौड़ाकर पकड़ने लगा और फिर सीने व गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से महिला की गर्दन लगभग धड़ से अलग हो गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने के बाद आरोपी धर्मेंद्र (45) पुत्र शिवलाल गांव की गलियों में कुल्हाड़ी लहराता हुआ घूमता रहा। महिला की चीखें सुनकर जब ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी ने उन्हें भी खदेड़ दिया। भय और घबराहट का माहौल होने के कारण कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आरोपी मौके से फरार हो गया। गांव की नीलम ने बताया कि जब वे लोग चीखें सुनकर पहुंचे तो धर्मेंद्र इतना उग्र था कि उसने उन्हें भी धमकाते हुए दौड़ा लिया।

दो महीने पुरानी रंजिश बनी जानलेवागांव के पूर्व प्रधान शिवशरण यादव के मुताबिक दो महीने पहले मंदिर में पूजा के दौरान आरोपी ने हवन कुंड के पत्थरों को हटा दिया था, जिससे पूजा बाधित हो गई थी। इसी बात पर मृतका के पति मेड़ेलाल ने धर्मेंद्र को दो डंडे मारे थे। तभी से आरोपी रंजिश पाले बैठा था और चाचा से बदला लेना चाहता था। लेकिन चाचा गांव नहीं लौटे थे। आरोपी का गुस्सा चाची पर फूट पड़ा। कुल्हाड़ी के वार से महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई।

एक सप्ताह पहले लौटी थीं गांव, विरोध पर हुई बहसकल्ली बीते सप्ताह ही कानपुर से गांव लौटी थीं, जहां उनके पति और दो बेटे ठेके पर खेती करते हैं। घर लौटने के बाद धर्मेंद्र ने उनसे चाचा द्वारा की गई मारपीट को लेकर बहस की। मृतका ने जब कोई जवाब नहीं दिया, तो धर्मेंद्र और अधिक नाराज़ हो गया। गुरुवार सुबह मौका पाकर उसने उन पर घातक हमला कर दिया और तब तक वार करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। बाद में आरोपी कुल्हाड़ी लहराते गलियों में घूमता रहा।

मौके पर पुलिस-फॉरेंसिक टीम, आरोपी की तलाश शुरूवारदात की सूचना पर सीओ राजकुमार पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील किया और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा