Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को बीस दिन बीत चुके हैं। निष्पक्ष जांच ना होने के चलते अभिभावकों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। इसी के चलते संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वावधान में अमायरा के माता–पिता विजय कुमार मीणा एवं शिवानी देव मीणा ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभी अभिभावकों से अपील की है कि 22 नवंबर को शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर आयोजित ‘अमायरा को न्याय’ प्रदर्शन में अवश्य शामिल होंं।
संयुक्त अभिभावक संघ और अमायरा के माता-पिता और प्रदेशभर के अभिभावकों ने घोषणा करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी स्कूलों में अपने आपको असुरक्षित ना समझे, उसके लिए 22 नवंबर को शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर एकजुट होना है । इस विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च के माध्यम से प्रत्येक अभिभावक की आवाज को बुलंद करना है। अभिभावकों की एकजुटता ही निजी स्कूलों की मनमानियों पर लगाम लगा सकेगी और प्रत्येक बच्चों को स्कूलों में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवा सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश