पूसीरे के महाप्रबंधक ने पुनर्विकसित कामाख्यागुड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया; की यात्री सुविधाओं और सुरक्षा समीक्षा
गुवाहाटी, 20 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल स्थित कामाख्यागुड़ी और न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल कि
NFR General Manager Inspecting Redeveloped Kamakhyaguri Station; Reviewing Passenger Amenities and Safety Measures.


गुवाहाटी, 20 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल स्थित कामाख्यागुड़ी और न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि महाप्रबंधक के साथ अलीपुरद्वार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवेंद्र सिंह सहित पूसीरे मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कामाख्यागुड़ी स्टेशन पर महाप्रबंधक ने तीनों प्लेटफॉर्म, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, दोनों ओर के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, लाउंज, यात्री सुविधाएं, पार्किंग क्षेत्र, स्टेशन मास्टर कक्ष और टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य फोकस यात्री सुविधाओं में सुधार, सुरक्षा मानकों, स्वच्छता और स्टेशन परिसंपत्तियों के समग्र रखरखाव पर रहा। इसके बाद स्थानीय सांसद, विधायक, व्यावसायिक संगठनों और जनहित समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और मीडिया से भी बातचीत हुई।

न्यू कूचबिहार स्टेशन पर श्रीवास्तव ने स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर पैनल, संयुक्त क्रू लॉबी, क्रू रनिंग रूम, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, डॉर्मिटरी और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया सहित विभिन्न परिचालन एवं यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता जानना और यह सुनिश्चित करना था कि यात्री-केंद्रित अवसंरचना का प्रभावी रखरखाव हो तथा परिचालन मानकों के अनुरूप कार्य हो।

दोनों स्टेशनों पर किए गए निरीक्षण का उद्देश्य सेवा वितरण को और सुदृढ़ करना, परिचालन दक्षता बढ़ाना और पूसीरे यात्रियों के समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना रहा। एबीएसएस के तहत कामाख्यागुड़ी स्टेशन का पुनर्विकास भारतीय रेल की आधुनिक एवं यात्री-अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश