बिहार में विकास और सुशासन की हुई जीत : जेपी
रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। भाजपा नेता जेपी पांडेय ने बिहार में एनडीए की सफलता और नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री की कमान संभालने पर बधाई दी है। उन्होंने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के रूप में विकास और सुशासन स
जय प्रकाश की फाइल फोटो


रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। भाजपा नेता जेपी पांडेय ने बिहार में एनडीए की सफलता और नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री की कमान संभालने पर बधाई दी है। उन्होंने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के रूप में विकास और सुशासन स्‍थाकी जीत हुई है। नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति झोंक दी है। उनका साथ भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी शक्ति जैसे मजबूत स्तंभ के रूप में योगदान दे रही हैं। इस जीत से न सिर्फ बिहार की जनता खुश है, बल्कि पूरा देश गदगद है। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का लगभग सफाया कर बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि बिहार की जनता सिर्फ विकास चाहती है। ताकि राज्य से हो रहे पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्‍थ्‍य सेवाओं जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उम्मीद है कि झारखंड में भी ये दिन देखने को मिले। ताकि बिहार की तर्ज पर पडोसी राज्य झारखंड का सभी सर्वांगीण‍ विकास संभव हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar